😌 *सुबह का सुविचार* 😌 *इंसान “जन्म” के एक “वर्ष” बाद* *“बोलना” सीख जाता है* *लेकिन* *“बोलना” क्या है ये “सीखने” मैं* *पूरा “जन्म” लग जाता है।* *शब्द अमूल्य हैं* *_सुप्रभात_*
मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे – 1). मोबाइल हैंग होना. 2). मोबाइल ऑपरेट करने में श्लो होना. 3). कभी-कभी फ़ोन पर वायरस भी आ जाते हैं जिस कारण फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं. 4). कई बार सेटिंग में कुछ समस्या हो जाने पर भी फॉर्मेट किया जाता हैं. फॉर्मेट करने के बाद क्या चेंज होगा आपका फ़ोन में – मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा को सेव कर लेना चाहिए, क्यूंकि फॉर्मेट होने के बाद फ़ोन का सॉफ्टवेयर पूरी तरह नया जाता हैं, जिस कारण आपका सेव डाटा डिलीट हैं जाता हैं। जिसमे आपका सीटिंग, कांटेक्ट नंबर, इमेज, वीडियो, डाक्यूमेंट्स डिलीट हो जाता हैं। इसलिए फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा का बैकअप बना ले। फॉर्मेट करने से पहले बैकअप कैसे बनाये – फ़ोन का बैकअप बनाने के लिए बहुत सारा ऐप्प उपलब्ध हैं। हालाँकि बिना एप के भी आप बैकअप बना सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन में ऑप्शन मिलेगा। इसके आलावा आप अपना इमेज, वीडियो और जरुरी डाटा कंप्यूटर या किसी दूसरे फ़ोन में बैकअप ले सकते हैं। और फॉर्मेट करने से पहले अपना मेमोरी कार्ड निकाल ले। मेमोरी कार्ड निकालने से मेमोर...
12. 13. 14. 15. God is really creative , I mean ..just look at me. 16. I speak my mind. I never mind what I speak. 17. Today morning when I was driving my Ferrari, the alarm woke me up. 18. I don't care what people think or say about me, I was not born on this earth to please everybody. 19. I stopped fighting with my inner demons. We are on the same side now.
Nice
ReplyDelete