मोबाइल फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे (Android Reset) Mobile ko Format Kaise Kare
मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे –
1). मोबाइल हैंग होना.
2). मोबाइल ऑपरेट करने में श्लो होना.
3). कभी-कभी फ़ोन पर वायरस भी आ जाते हैं जिस कारण फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं.
4). कई बार सेटिंग में कुछ समस्या हो जाने पर भी फॉर्मेट किया जाता हैं.
2). मोबाइल ऑपरेट करने में श्लो होना.
3). कभी-कभी फ़ोन पर वायरस भी आ जाते हैं जिस कारण फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं.
4). कई बार सेटिंग में कुछ समस्या हो जाने पर भी फॉर्मेट किया जाता हैं.
फॉर्मेट करने के बाद क्या चेंज होगा आपका फ़ोन में –
मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा को सेव कर लेना चाहिए, क्यूंकि फॉर्मेट होने के बाद फ़ोन का सॉफ्टवेयर पूरी तरह नया जाता हैं, जिस कारण आपका सेव डाटा डिलीट हैं जाता हैं। जिसमे आपका सीटिंग, कांटेक्ट नंबर, इमेज, वीडियो, डाक्यूमेंट्स डिलीट हो जाता हैं। इसलिए फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा का बैकअप बना ले।
फॉर्मेट करने से पहले बैकअप कैसे बनाये –
फ़ोन का बैकअप बनाने के लिए बहुत सारा ऐप्प उपलब्ध हैं। हालाँकि बिना एप के भी आप बैकअप बना सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन में ऑप्शन मिलेगा। इसके आलावा आप अपना इमेज, वीडियो और जरुरी डाटा कंप्यूटर या किसी दूसरे फ़ोन में बैकअप ले सकते हैं। और फॉर्मेट करने से पहले अपना मेमोरी कार्ड निकाल ले। मेमोरी कार्ड निकालने से मेमोरी कार्ड में जो डाटा हैं वो फॉर्मेट नहीं होगा। और अधिक जानने के लिए आप इसे पढ़े – एंड्राइड फ़ोन का Backup कैसे बनाते है
मोबाइल फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे – How to Format Android Phone in Hindi
मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे। हालाँकि कई फ़ोन में ऑप्शन का थोड़ा बहुत अंतर भी हो सकता हैं, पर सबका प्रोसेस एक हैं। सुविधा के लिए स्क्रीन शॉट भी दिया जा रहा हैं।
Step 1). सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाये और Backup & Reset ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 2). यहां पर आपको तीन ऑप्टिन मिलेंगे।
(1) पहला हैं Back up My Data. यह ऑप्शन इनेबल रहने पर आपका डेटा आटोमेटिक गूगल पर बैकअप बन जायेगा.
(2) Automatic Restore का मतलब आप जब फॉर्मेट कर लेंगे उसके बाद जब इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे तो आपका डेटा आटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा।
(3) Factory Data Reset इस ऑप्शन में क्लिक करके आप अपना फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते हैं।
(2) Automatic Restore का मतलब आप जब फॉर्मेट कर लेंगे उसके बाद जब इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे तो आपका डेटा आटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा।
(3) Factory Data Reset इस ऑप्शन में क्लिक करके आप अपना फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते हैं।
Step 3). अपना फ़ोन फॉर्मेट करने के लिए आपक तीसरा नंबर का ऑप्शन चुनना होगा। यहाँ पर Factory Data Reset में क्लिक करे.
Step 4). अब RESET PHONE पर क्लिक करे.
Step 5). यहां आपको अपना मोबाइल का पासवर्ड डालना होगा, और निचे Next बटन पर क्लिक करे.
Step 6). ये लास्ट स्टेप हैं। यहां पर ERASE EVERYTHING पर क्लिक करे। बस आपका फ़ोन फॉर्मेट होना शुरू हो जायेगा। कुछ टाइम के अंदर फ़ोन फॉर्मेट हो जायेगा और रीस्टार्ट होगा।
Comments
Post a Comment